OMG! 10वीं के छात्र ने ₹3000 के कबाड़ से बना डाली बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में चलती है 120KM…

डेस्क : अक्‍सर मुफल‍िसी में कोई भटक जाता है तो कोई ऐसा काम कर जाता है ज‍िसकी दूसरों को म‍िसाल भी दी जाती है. ऐसा ही मामला उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpuri Kheri) के 10वीं कक्षा के एक छात्र का सामने आया है. छात्र रजनीश का कहना है कि वह महंगी मोटरबाइक खरीदने में सामर्थ नहीं है, ऐसे में उसने मात्र 3,000 रुपये में कबाड़ से सामान खरीद कर अपने लिए बाइक तैयार कर डाली. उसका दावा है कि कबाड़ से बनाई गई यह मोटरबाइक एक लीटर पेट्रोल में 120 किमी तक का सफर तय करती है

लखीमपुर खीरी के मैलानी स्थित कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले 10वीं के छात्र रजनीश कुमार की इच्‍छा महंगी बाइक खरीदने की थी, लेक‍िन पैसों की तंगी के चलते ऐसा नहीं कर पाया. लेक‍िन उसने कबाड़ से मिलने वाला सामान खरीद कर करीब 3000 रुपये खर्चे में जुगाड़ की बाइक बनाने में सफलता हासिल की. उसका यह दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 120 किमी तक चलती है।

10वीं के छात्र रजनीश कुमार ने बताया उनके पास महंगी बाइक खरीदने के लिए पैसा नहीं था. बाइक चलाने की इच्छा बहुत होती थी तो उन्होंने सोचा कि ऐसी सस्ती बाइक बनाएं जिससे स्कूल जाने और कहीं आने जाने में आसानी हो जाए. उन्होंने इसके लिए खेतों में स्प्रे करने वाली पेट्रोल की मशीन जो किसी किसान ने खराब होने के बाद कबाड़ में बेच दी थी

Leave a Comment