Electric Car हो तो ऐसी! मुंबई से दिल्ली तक चलके पूरा किया 2203Km का सफर- कायम किया रिकॉर्ड

Electric Car की दमदार क्षमता ही उसको बाकी गाड़ियों से भिन्न बनाती है। इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज जितना ज्यादा होगी उतना ही लोग उसपर भरोसा करेंगे। इसी प्रकार की रेंज एक चीनी कंपनी BYD(Build Your Dreams) ने करके दिखाया है।कंपनी ने हाल ही भारतीय बाजार में अपनी Electric Car MPV BYD e6 को पेश किया है। अब इस गाड़ी ने मुंबई-दिल्ली तक का पूरा सफर तय किया और अपने आप में रिकॉर्ड कायम किया है।

best electric car

बता दें की इस ई-कार ने 6 दिन के भीतर ही 2203 किलोमीटर का सफर पूरा किया है। कंपनी ने दावा किया है कि कोई भी Electric Vehicle इतनी क्षमता नहीं दे पाई है। वैसे तो यह चीनी कंपनी की BYD गाड़ी भारत में 2007 से लेकर अब तक कारोबार कर रही है। BYD कंपनी भारत में बसों और ट्रकों की मैन्युफैक्चरिंग करती है, लेकिन भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने कमर्शियल पैसेंजर कार सेगमेंट में कदम रखने का फैसला किया। उसका कहना है कि भविष्य में वह पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।

best electric car 1

BYD e6 गाड़ी में 71.7 kWh की ब्लेड बैटरी को लगाया गया है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 520 किलोमीटर की रेंज देती है। इस गाड़ी में मौजूद MPV 70kWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होती है, यह गाड़ी 180 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करके देती है। इस इलेक्ट्रिक MPV की टॉप स्पीड 130kmph है। इस गाडी में AC और DC फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है। यह गाड़ी 80% तक सिर्फ आधे घंटे में चार्ज हो जाती है। यह गाड़ी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी से तैयार की गई है।

यह बैटरी टेक्नोलॉजी साल 2020 में सामने आई थी यह तकनीक ज्यादा सेफ्टी और ज्यादा दिन तक चलने का भरोसा देती है। इस MPV को इस्तेमाल फ्लीट में किया जा रहा है।। भारत में BYD e6 को की एक्स-शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपए है। 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी : कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक MPV BYD e6 पर 3 साल या 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी, 8 साल या 5 लाख किलोमीटर की बैटरी सेल वारंटी और 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की ट्रैक्शन मोटर वारंटी दे रही है। फिलहाल भारतीय बाजार के मल्टी पर्पस व्हीकल सेगमेंट में कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद नहीं है।

Leave a Comment