100km से ज्यादा की माइलेज देती हैं ये सस्ती Bike – कीमत जानने के बाद तुरंत खरीद लेंगे आप

डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)के मुताबिक उसकी HF Deluxe बाइक ने 100Kmpl की माइलेज का दावा ठोका है। कंपनी ने इस साल 26 जनवरी में बिलासपुर में माइलेज का हीरो Contestant प्रोगाम का आयोजन किया था जिसमें Hero HF deluxe बाइक से 100km से ज्यादा की माइलेज प्राप्त की थी। Hero HF Deluxe बाइक की दिल्ली में इस बाइक की X-शो रूम कीमत 59,890 रुपये से लेकर 64,820 रुपये तक जाती है।

अगर इंजन की बात करें तो Hero की HF Deluxe में i3S टेक्नोलॉजी वाला BS6, 100सीसी, इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से पूर्णतः लैस है। यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 51,200 रुपये से शुरू होती है। एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज प्रदान करती हैं।

TVS Sport (माइलेज: 110kmpl) : 110सीसी इंजन वाली यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक है। Sport में 110सीसी का इंजन लगा है जोकि 8.29PS की पावर और 8.7न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन फोर स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ET-Fi टेक्नोलॉजी की मदद से यह बाइक 15 प्रतिशत की ज्यादा माइलेज देती है। एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के मुताबिक इस बाइक ने माइलेज का एक नया कीर्तिमान बनाया है।

रिकॉर्ड के मुताबिक TVS Sport एक लीटर में 110.12 kmpl की माइलेज प्रदान करती है। बाइक की टॉप स्पीड 90KMPH है। यह बाइक दिखने में काफी स्पोर्टी भी लगती है। यानी यह अपने सेगमेंट की बाकी बाइक्स से थोड़ी अलग जरूर है । इसमें 2 वेरिएंट्स किक-स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। बाइक में लगे फ्रंट और रियल सस्पेंशन अच्छे हैं जोकि खराब रास्तों पर भी अपना काम आसानी से कर जाते हैं। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की बेहतर सुविधा मिलती है। इस बाइक की X-शो रूम कीमत 64 हजार रुपये से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *