महज 1 लाख देकर अपने घर ले आएं Maruti Swift – खरीदने से पहले चेक करे माइलेज..

डेस्क : भारत में Maruti Suzuki की बेस्ट सेलिंग कारों (Maruti Suzuki Best Selling Cars) में Wagnor,Baleno और Aulto के साथ ही MarutiSwift भी है। शानदार लुक, बेहतरीन फीचर्स और धांसू माइलेज वाली Maruti Suzuki Swift भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है,

जिनकी कीमतें 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (X शोरूम) तक है। इस पॉपुलर हैचबैक में 1197सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 88.5 Bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस हैचबैक की माइलेज 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। चलिए, अब आपको Maruti Suzuki कार लोन, डाउनपेमेंट और मासिक किस्त के साथ ही ब्याज दर के बारे में बताते हैं।

Maruti Swift LXI Car Loan Downpayment EMI full Details : Maruti Suzuki Swift के बेस मॉडल Swift LXI (Maruti Swift LXI) की एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये और ऑन रोड प्राइस 6,59,996 रुपये है। कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर Swift के बेस मॉडल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ EMI) फाइनैंस कराते हैं और इंट्रेस्ट रेट अगर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको कुल 5,59,996 रुपये कार लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 11,625 रुपये मासिक किस्त यानी EMI के रूप में भुगतान करने होंगे। Maruti Suzuki के बेस मॉडल को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1.37 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *