महज 3 लाख में खरीदें Tata की Electric Car -1KM चलाने में आएगा 70 पैसे का खर्चा…

डेस्क : आजकल भारत में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की बिक्री में काफी तेजी आयी है, लेकिन मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिमांड ज्यादा है। सस्ती कहें तो ऐसी इलेक्ट्रिक कार, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो। हालांकि, अभी इंडिया में इस प्राइस सेगमेंट में कोई बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार नहीं है। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में (India’s most affordable EVs) TATA Tiago EV लॉन्च होने वाली है। लेकिन, अगर आप इस कार का इंतजार नहीं कर सकते हैं तो हम आपको छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Sabse choti electric car) के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं, जिसे आप सिर्फ 3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। जी हां आपको सिर्फ 3 लाख रुपये ही देने होंगे और 4 door electric car आपकी हो जाएगी।

Mahindra Electric EV Car : क्या आप जानते हैं हाल ही में अपनी पहली Electric SUV XUV 400 पेश करने वाली महिंद्रा की एक कॉम्पैक्ट साइज वाली EV महिंद्रा ई2ओ प्लस सिटी स्मार्ट कार थी, जिसे कुछ समय पहले डिस्कंटीन्यू भी कर दिया गया है। लेकिन, आज भी कई सेकेंड हैंड सामान बेचने वाली ऑनलाइन साइट्स पर इस कार को रिसेल भी किया जा रहा है। जहां आप कम कीमत में ही इसे खरीद सकते हैं।

OLX पर मिलेगी 3 लाख तक की इलेक्ट्रिक कार : दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफार्म OLX पर Pune cars नाम के यूजर ने Mahindra E2o (2015) को सेल के लिए लिस्ट किया हुआ है। इस कार के T2 Model को भी सेल किया जा रहा है। वहीं, वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कार 43,000किमी चली हुई है और यह ऑटोमैटिक है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इस कार की ओर डिटेल्स जान सकते हैं।

Mahindra E2O प्लस सिटी स्मार्ट कार : अगर बात करें Mahendra E2O प्लस सिटी स्मार्ट कार फुल चार्ज होकर 140 KM का सफर तय कर सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 85 kmph की है। वहीं, इसमें 48 वोल्ट वाली बैटरी 25.5 Bhp की पावर और 70 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। इसके अलावा 72 वोल्ट वाली बैटरी 40 Bjp की पावर और 91 Nm का टॉर्क भी जेनरेट करती है।

Leave a Comment