खुशखबरी! अब नहीं बेचनी पड़ेगी 15 साल पुरानी डीजल कार, मामूली खर्च में बन जाएगी Electric Car..

डेस्क : क्या आपके पास पुरानी कार है और आप उसको बेचना चाहते हो तो बेचने से ज्यादा अच्छा है कि आप उसको बदल दो इलेक्ट्रिक गाड़ी में। अब आप पुराने कारो को इलेक्ट्रिक कार में बदलने को सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं। दिल्ली सरकार जल्द ही ऐसे ग्राहकों के लिए एक नया पोर्टल लांच कर रही हैं जिसके तहत लोग अपनी पेट्रोल डीजल कार में इलेक्ट्रिक किट लगवा कर उसे इलेक्ट्रिक कारो जैसा फील देंगे,हालाकि इसके लिए उन्हें परिवहन विभाग से परमिशन लेनी होगी।

सरकार इस योजना को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बढ़ाने के लिए किया हैं। क्योंकि जल्द ही मार्केट में इलेक्ट्रिक कारे आने लगेगी और जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं आम जनता जल्दी ही पेट्रोल डीज़ल से इलेक्ट्रिक कारो पर स्विच करेंगे। दूसरी तरह सरकार ने पिछले साल ये घोषणा की थी कि राज्य में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को स्क्रेपिंग से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों में बदला जा सकता हैं।

इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा पुरानी कारें बंद पड़ी है क्योंकि उसका रेजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है। अब यह कार इलेक्ट्रिक में बदली जा सकती है। इसकी लागत लगभग 3 से 5 लाख के बीच मे होगी। भारत मे इलेक्ट्रिक चार्ज से लेकर और सुविधा भी उपलब्ध है इसलिए गाड़ी बेचने से अच्छा है आप गाड़ी को इलेक्ट्रिक वाहन में बदल दो।

Leave a Comment