देसी जुगाड़ से बना डाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिर्फ एक बार चार्ज करने पर चलती है 50 किमी

डेस्क : इस वक्त देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है, बता दे की हर गली मोहल्ले में कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो अपनी प्रतिभा से ऐसा काम कर रहा है जो अपने आप में ही बहुत विचित्र है। हाल ही में एक लड़के ने एक ऐसा काम करके दिखाया है जिससे हर तरफ उसकी वाहवाही हो रही है। बता दें कि उसने एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल तैयार की है जिसको आप 50 किलोमीटर की दूरी तक आसानी चला सकते हैं।

जब भी जरूरत आई है तो लोगों ने ऐसे ऐसे अविष्कार करके दिखाएं हैं जिससे अनेकों लोगों को प्रेरणा मिली है, बता दें कि आज एक लड़के ने अपना देसी दिमाग लगाकर एक ऐसा वाहन तैयार किया है जो किसी से कम नहीं है, जिस लड़के ने यह इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल बनाई है उसको एक बार चार्ज करने के बाद 50 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। यह लड़का उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, उसका नाम नीरज मौर्य है। नीरज मौर्य शुरू से ही मिर्जापुर में पंचर बनाने का काम करते हैं, नीरज ने पहले बैटरी चलाने का भी काम किया था इससे पहले बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल बना चुके हैं। आपको बता दें कि नीरज के पिताजी एक किसान है। फिलहाल उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह अच्छा खासा पैसा खर्च करके एक मोटरसाइकिल ले सकें। इसलिए देसी जुगाड़ से नीरज मौर्य ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तैयार कर दी।

इस मोटरसाइकिल को पूरी तरीके से तैयार करने के लिए नीरज ने ₹30,000 खर्च कर दिए इतना ही नहीं बल्कि नवरात्रि के समय नीरज ने खूब सारी मूर्तियां बनाई थी और उनको बेचकर जो पैसा जमा किया था वह इस काम में लगा दिया। उनके पास कोई भी तकनीकी शिक्षा नहीं है उन्होंने अपने पुराने तरीकों के दम पर यह इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल बनाकर दिखाइ है। इस मोटरसाइकिल को बनाने के लिए एक महीना लग गया और यह मोटरसाइकिल 50 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इतना ही नहीं इसको आप आगे भी ले जा सकते हैं और रिवर्स भी कर सकते हैं। यह मोटरसाइकिल प्रदूषण उतपन्न नहीं करती है।

Leave a Comment