महज 10 हजार में मिल रही है Hero HF Deluxe, 83Kmpl की माइलेज के साथ ये है लोगों की पहली पसंद..

डेस्क : 2 व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में उन बाइकों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है जो कम बजट में लंबी माइलेज का दम्भ भरती हैं । लंबी माइलेज का दावा करने वाली बाइकों में मे सबसे ज्यादा संख्या, बजाज, HERO, TVS जैसी कंपनियों की बाइक की है।जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगेंट की एक किफायती बाइक Hero HF डीलक्स के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा अपनी माइलेज और हल्के वजन को लेकर काफ़ी पसंद की जाती है।

hero hf deluxe

Hero HF डीलक्स के सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील ऑल ब्लैक वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब 64,820 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 78,638 रुपये तक हो जाती है। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं और खरीदना भी चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक को बेहद कम डाउन पेमेंट और EMI पर घर ले जाने का प्लान। ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपको करीब 70,638 रुपये का ऋण देगा।

बैंक द्वारा यह लोन मिलने के बाद आपको 10,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 2,269 रुपये की मंथली EMI भरनी होगी। Hero HF डीलक्स ऑल ब्लैक वेरिएंट पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय भी निर्धारित किया है। इस समय के दौरान बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज भी लेगा।

Leave a Comment