Hero Splendor की बोलती बंद हुई, Bajaj के इस बाइक के सामने – जानिए दमदार फीचर्स और माइलेज..

डेस्क : 2022 मई में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर में बजाज की बॉक्सर ने सभी टू व्हीलर को पीछे छोड़ दिया। बाइक बॉक्सर को ग्लोबल बजार में बेचा जाता है। इसके सामने Hero, Honda, TVS जैसी कंपनियों के टू-व्हीलर की डिमांड फीकी पड़ गई। टॉप-10 में बजाज के चार मॉडल शामिल रहे। इतना ही नहीं, टॉप पोजीशन पर रहने वाले बाइक जैसे हीरो स्प्लेंडर और होंडा CB शाइन टॉप-10 की लिस्ट से भी बाहर हो गईं। चलिए आपको टॉप-5 मॉडल और उनकी डिमांड के बारे में बताते हैं।

बजाज बॉक्सर डिग्रोथ के बाद भी बनी नंबर-1 : बजाज बॉक्सर मई 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही हैं। कंपनी ने मई 2022 के दौरान ही बजाज बॉक्सर की 85,282 यूनिट बेचीं। सालाना बेसिस पर इस बाइक को 18.19 की डिग्रोथ का सामना भी करना पड़ा। मई 2021 में कंपनी ने इसकी 104,240 यूनिट बेची थीं। जबकि मई में इसका मार्केट शेयर 24.53%तक रहा। यानी पूरे एक चौथाई मार्केट शेयर पर इस बाइक का दबदबा देखने को मिला।

टॉप-5 में ये मॉडल भी शामिल रहे : बजाज बॉक्सर के बाद टॉप-5 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS स्टार सिटी रही। इस बाइक की 2.13% की इयरली ग्रोथ के साथ 64,210 यूनिट बिकीं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर है। इसे 19.49% की ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। वहीं, इसकी 24,303 यूनिट बिकीं। बजाज CT लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इस बाइक को 22.97% की ईयरली ग्रोथ मिली और इसकी 19,104 यूनिट बिकीं। लिस्ट में पांचवें नंबर पर TVS अपाचे रही। इसे ईयरली 43.05% की डिग्रोथ मिली। हालांकि, इसकी 11,620 यूनिट बिकीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *