आ रही Honda को टक्कर देने हाई स्पीड E-Scooter, मिलेगी 220km की धाकड़ रेंज, जाने लॉन्चिंग डेट..

डेस्क : देश में लागतार बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicle) बनाने लगी है। दरअसल, बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बहुत बढ़ चुकी है। लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को काफी पसंद भी करने लगे हैं।

इसी बीच भारतीय बाजार में एक और कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च करने जा रही है। जो यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 220 किलोमीटर की रेंज देगा। दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी (Komaki) भारतीय बाजार में अपना हाई-स्पीड ई-स्कूटर डीटी 3000 (E-Scooter DT 3000) लॉन्च करने वाली है।

इसे 25 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 1,15,000 (एक्स-शोरूम) रुपये होगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है। बता दें कि Komaki DT 3000 कंपनी का इस साल लॉन्च किया जाने वाला तीसरा प्रोडक्ट होगा, इससे पहले रेंजर और वेनिस को कंपनी लॉन्च कर चुकी है। अगर इसके पावर की बात करे तो यह 3000 वॉट बीएलडीसी मोटर के साथ आ सकता है, इसमें 62V,52AH की एडवांस लिथियम बैटरी हो सकती है।

electric scooter 1

वही यह एक बार फुल चार्ज होने पर 180 से 220 किमी की रेंज दे सकता है। जबकि, टॉप स्पीड 90Kmpl हो सकती है। आपको बता दे की मार्केट में Komaki DT 3000 में का मुकाबला कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होने वाली है। इसके लिए सबसे बड़ी मुश्किल Ola S1 प्रो, सिंपल वन और ईव सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे। ओला S1 प्रो की कीमत करीब 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है। इसमें 3.97kWh का बैटरी पैक है, यह 181 किमी की रेंज देता है।

electric scooter thumbnail

Leave a Comment