आ गई Honda की नई दमदार Car, एक बार फुल टैंक कराने पर 1,000 KM तक चलेगी, जानिए कीमत…

डेस्क : भारतीय बाजार में Honda 14 अप्रैल को अपनी नई होंडा सिटी हाइब्रिड (New Honda City Hybrid) लॉन्च करने वाली है जो कंपनी की भारत में पहली दमदार हाइब्रिड कार है। आपको बता दे की ये कार संभवतः ईंधन के मामले में होंडा इंडिया की सबसे ज्यादा सस्ती कार होने वाली है।

Honda City one 1

ARI के हिसाब से ये कार 25-26 किमी/लीटर माइलेज दे सकती है। और कार का फ्यूल टैंक 40 लीटर का है। इस हिसाब से नई होंडा सिटी हाइब्रिड को एक बार फुल टैंक कराने पर 1,000 किमी तक चलाया जा सकेगा। इस कार को होंडा का आई-एमएमडी ईएचईवी हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है। इस सिस्टम से नई होंडा सिटी (New Honda City) को सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर भी चलाया जा सकता है।

Honda City two

बता दे की होंडा सिटी के नए हाइब्रिड वेरिएंट को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 98PS ताकत और 127 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। हाइब्रिड सिस्टम से नई कार ना सिर्फ तेज रफ्तार बनेगी, बल्कि इसके माइलेज में भी जोरदार बढ़ोतरी होने वाली है। कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 109PS ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाती है। कार का इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

Honda City Three

होंडा इंडिया ने नई सिटी हाइब्रिड को तीन मोड्स दिए हैं जिनमें प्योर ईवी, हाइब्रिड और इंजन ओन्ली शामिल हैं। बता दें कि हाइब्रिड सिस्टम लगने के बाद कार का माइलेज 27.78 किमी/लीटर हो जाता है। कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा सिटी हाइब्रिड को 17.5 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.23 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 15.18 लाख रुपये तक जाती है।

Honda City four

Leave a Comment