5 Door Force Gurkha का इंटीरियर पहली बार आया सामने, Mahindra Thar से होगा मुकाबला..

डेस्क: Force Gurkha एक SUV टाइप की कार है. इसमें मल्टीपल सीट्स के ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे. साथ ही इंटीरियर काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है. इस इंटीरियर की जानकारी ऑटोकार इंडिया ने दे दी है.

Force Gurkha के 5 डोर वेरियंट को लेकर अब तक कई लीक्स, रेंडर्स और खूबियां सामने आ चुकी हैं. लेकिन अब पहली बार इस कार के इंटीरियर को स्पॉट किया गया है. Force Gurkha एक SUV टाइप की कार है. इसमें मल्टीपल सीट्स के ऑप्शन देखने को मिलेंगे. साथ ही इसका इंटीरियर काफी आकर्षक लग रहा है. इस इंटीरियर की जानकारी ऑटोकार इंडिया ने दे दी है.

Force Gurkha 5 डोर कार के साथ Thar और Maruti की अपकमिंग कार जिम्नी के साथ टक्कर देखने को मिलेगी. थार अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार है और यह एक ऑफ रोड कार है. Force Gurkha 5 डोर के इंटीरियर की बात करें तो यह काफी हद तक 3 डोर सिबलिंग सा नजर आता है. कंपनी ने डैशबोर्ड को डार्क ग्रे डैशबोर्ड में रखा हुआ है. बाकी चीजों को वैसा ही रखा है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इस कार में एक ही प्रकार का डैशबोर्ड होगा या फिर कुछ और भी ऑप्शन इसमें नजर आ सकते हैं. Force Gurkha 5 डोर की लॉन्चिंग टाइम लाइन की बात करें तो यह कार अगले साल की शुरुआत में होने वाले ऑटो XPO 2023 के दौरान पेश हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *