ये है Kawasaki की नई दमदार बाईक – Royal Enfield को देगी कड़ी चुनौती!

डेस्क : जापानी बाइक निर्माता Kawasaki की रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल कावासाकी W175 (Kawasaki W175) 25 सितंबर 2022 को लॉन्च होगी. Kawasaki W800 के बाद, यह देश में कंपनी की W लाइनअप की दूसरी पेशकश की होगी. W175 एक मेड-इन-इंडिया मॉडल होगी, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये (X-शोरूम) होने की उम्मीद है. बाजार में इसका सीधे तौर पर किसी से मुकाबला नहीं है लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई TVS रॉनिन इसका इनडायरेक्ट कॉम्पिटिशन हो सकती है.

Kawasaki W175 में 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आएगा. यह 7,500आरपीएम पर 13bhp की पावर और 6,000आरपीएम पर 13.2न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा. चेन-ड्राइव सिस्टम के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन भी मिलेगा. बाइक का वजन 135किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165मिमी है. इसकी सीट की ऊंचाई 790मिमी है. नयी कावासाकी रेट्रो बाइक डबल क्रैडल फ्रेम और स्टील चेसिस के साथ आएगी. इसका व्हीलबेस 1320mm का होगा.

नई W175 की लंबाई 2006मिमी, चौड़ाई 802मिमी और ऊंचाई 1052मिमी है. यह 12-लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आएगी. Kawasaki W175 में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी लगे हैं. बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलेगा. इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक भी मिलेंगे. इसमें 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स भी मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *