लुक्स में कमाल..फीचर्स में धमाल ये है Mahindra की नई दमदार Scorpio Classic, जानें – कीमत..

डेस्क : स्कोर्पियो क्लासिक की तस्वीरें पहले ही लीक हो चुकी हैं। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही रहने की उम्मीद हैं हालांकि इसमें नया ग्रिल डिजाइन, एक फॉक्स स्किड प्लेट और महिंद्रा का नया ‘ट्विन पीक्स’ लोगो मिलेगा। स्कॉर्पियो क्लासिक के टॉप मॉडल्स पर 17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय वील मिलते हैं, जबकि बेस वेरिएंट में अब भी स्टील वील प्राप्त होंगे

अंदर की तरफ, नई स्कॉर्पियो में स्क्रीन के लेफ्ट तरफ टच-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसके अलावा महिंद्रा ने डैशबोर्ड पर सेंटर कंसोल को भी थोड़ा अपडेट किया है। एसयूवी में एक नया गियर लीवर भी दिया जा सकता है, जो एक्सयूवी700 और थार से मिलता जुलता ही होगा।

scorpio red color car

2022 Mahindra Scorpio क्लासिक का इंजन : अपकमिंग एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह 130bhp की शक्ति और 320Nm का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। हालांकि इसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या फोर वील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके साथ ही एसयूवी में नया सस्पेंशन सेट-अप मिलेगा, इससे टॉप-हैवी हैंडलिंग कम करने में मदद भी मिलेगी।

2022 Mahindra Scorpio क्लासिक की लॉन्च डेट : हालांकि महिंद्रा ने 2022 Scorpio Classic की लॉन्च डेट अब तक सामने नहीं आई है। कुछ बिजनेस रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके 11 अगस्त गुरुवार को लॉन्च होने की बात कही है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में इसकी लॉन्च डेट शुक्रवार 12 अगस्त बताई गई है।

2022 Mahindra Scorpio क्लासिक की कीमत : स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन ही किया जाएगा। इसकी कीमत Scorpio-एन की तुलना में काफी कम होने के आसार हैं। स्कॉर्पियो N की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से हैं।

Leave a Comment