ये है देश की सबसे सस्ती Electric Scooter – महज 60 पैसे में होगा 1km का सफर..

डेस्क : भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक व्हीकल EV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने वाली कोमाकी (Komaki) ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर का नाम वेनिस ईको इलेक्ट्रिक स्कूटर (Venice Eco Electric Scooter) है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कई शानदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ उपलब्ध है।

कंपनी का यह दावा है कि ये सिर्फ 2 यूनिट में ही फुल चार्ज हो जाता है। वहीं, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 100किमी तक है। मौटे तौर पर 15 रुपए की चार्जिंग में ये 100किमी चलेगा। यानी 1किमी चलने का खर्च महज 60 पैसे है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कुल 79,000 रुपए है। यानी इसकी कीमत OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी कम है। आप इस स्कूटर की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर सकत सकते हैं।

कोमाकी वेनिस ईको E-स्कूटर की बैटरी और रेंज : कोमाकी वेनिस ईको इलेक्ट्रिक E स्कूटर में लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) टेक्नोलॉजी वाला बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी पैक की एक खासियत है कि उसके सेल में आयरन होता है जिसके चलते इसमें आग नहीं लगती। बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी का यह दावा है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज होने पर ये बैटरी 3 से 4 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। इस दौरान 1.8 से 2 यूनिट तक की खपत होती हैं। कंपनी का यह भी दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 85 से 100 Km की रेंज देता है। स्कूटर में ईको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और टर्बो के राइडिंग मोड भी दिये गए हैं।

Leave a Comment