ज्यादा नही बस ₹57000 देकर घर ले आएं Maruti Alto का CNG वेरिएंट, मिलेगी 40KM की माइलेज..

डेस्क : भारत के कार सेक्टर में सीएनजी कारों की मांग हाल फिलहाल के वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है और इस मांग को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मौजूदा कारों में अब सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करना शुरू भी कर दिए हैं।

कंपनियों के इस कदम से देश में सीएनजी कारों की एक लंबी चौड़ी रेंज बाजार में उपलब्ध भी हो चुकी है। सीएनजी कारों की मार्केट में मौजूद लंबी रेंज में हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे सस्ती हैचबैक कार मारुति ऑल्टो के बारे जो बेहद कम कीमत के अलावा अपनी पेट्रोल और सीएनजी पर मिलने वाले माइलेज या एवरेज के चलते काफी पसंद भी की जाती है।

मारुति ऑल्टो CNG 800 की शुरुआती कीमत 5,03,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर कीमत 5,68,270 रुपये, अगर आप मारुति ऑल्टो CNG को खरीदना चाहते हैं और 5 लाख रुपये का बजट नहीं है तो यहां जानिए इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान। ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस मारुति ऑल्टो CNG को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी बैंक 5,11,270 रुपये का लोन देगा।

ये लोन मिलने के बाद आपको 57,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने आपको 10,813 रुपये की महीने की EMI चुकानी होगी।

Leave a Comment