Creta की बोलती बंद कर Maruti Brezza बनी नंबर 1 SUV, Tata Nexon की भी बादशाहत खत्म!

डेस्क : भारतीय एसयूवी मार्केट में लंबे समय से नंबर 1 एसयूवी के पद पर काबिज टाटा नेक्सॉन को पिछले महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा ने पछाड़ दिया और अब नई ब्रेजा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हो गई है। अगस्त 2022 की सेल्स रिपोर्ट में काफी उलटफेर देखने को मिला और इस दौरान मारुति सुजुकी ने हैचबैक के साथ ही अब एसयूवी सेगमेंट में भी अपना सिक्का जमा लिया है। इसी साल मारुति सुजुकी ने बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ऑल न्यू ब्रेजा लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं, अगस्त में दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.60 लाख रुपये है।

108 यूनिट से आगे रह गई Brezaa, Nexon रह गई पीछे : अब आपको अगस्त 2022 की SUV सेल्स रिपोर्ट बताएं तो पिछले महीने बेस्ट सेलिंग SUV रही मारुति सुजुकी ब्रेजा, जिसकी कुल 15193 यूनिट बिकी हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर खिसकी Tata Nexon की कुल 15085 यूनिट बिकी हैं। ब्रेजा की नेक्सॉन के मुकाबले 108 यूनिट ज्यादा ही बिकी और इस तरह इस टाटा नेक्सॉन को 8 महीने बाद किसी SUV ने पछाड़ा है। दरअसल, नई ब्रेजा के लॉन्च के बाद से ही उसका काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और जून महीने में लॉन्च होने से पहले ही उसकी 45 हजार यूनिट बुक हो चुकी थी। बेहतर लुक और फीचर्स वाली ब्रेजा में बहुत कुछ नया भी देखने को मिल रहा है और यही सबसे बड़ी वजह है कि लोग नयी ब्रेजा को खूब खरीद भी रहे हैं।

Leave a Comment