पेट्रोल की नो टेंशन! CNG मॉडल के साथ आ रही Maruti की Ertiga और Brezza , जानें क्या होगी कीमत

डेस्क : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कार मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire CNG) सीएनजी लॉन्च की है। इस कार के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.14 लाख रुपये है। भारत में सीएनजी बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा है।

cng ertiga

अब कंपनी सीएनजी बाजार में अपनी पैठ और मजबूत करना चाहती है। इसलिए कंपनी अपने कई मॉडल्स को सीएनजी के साथ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने Nexa मॉडल्स को CNG के साथ लाने की तैयारी कर ली है और जल्द ही आपको Maruti Baleno, Maruti Ciaz (Maruti Ciaz CNG) मार्केट में देखने को मिलेगी। कंपनी अपने एरिना लाइनअप को भी सीएनजी से अपडेट करने वाली है।

cng brezza

इसके तहत कंपनी ने डिजायर को सीएनजी के साथ पेश किया है और मारुति अर्टिगा सीएनजी और मारुति ब्रेजा सीएनजी को भी इसी साल लॉन्च किया जाएगा। ये सभी मॉडल पहले से ही भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं और इसलिए इन्हें CNG के साथ लॉन्च करना कंपनी का एक अच्छा कदम है। आपको बता दे की DZire CNG वैरिएंट में 1.2-लीटर, K12M VVT पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट के साथ है जो 71 bhp का पावर और 95 Nm का टार्क जेनरेट किया गया है।

Leave a Comment