Tata Tiago की बोलती बंद करने MG ला रही सस्ती Electric Car, सिंगल चार्ज में चलेगी 300Km…

मोरिस गैराजेज (MG) भी जल्द ही भारतीय बाजारों में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस छोटी कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। बताया यह जा रहा है कि, ये एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार EV मुख्य रूप से हाल ही में लॉन्च हुई Tata Tiago EV को टक्कर देगी। MG मोटर इंडिया ने भी इस बात की पुष्टी भी कर दी है कि कंपनी की तरफ से अगले वाहन को साल 2023 में पेश किया जाएगा।

ऐसे में इस छोटी इलेक्ट्रिक कार EV को लॉन्च करने की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं। आपको बता दें कि, ये इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध वूलिंग एयर EV (Wuling Air EV) पर बेस्ड होगी। इससे पहले कंपनी इस बात का संकेत भी दे चुकी है कि अगली इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये से कम होगी।

वैश्विक बाजार में, MG Air EV दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड व्हीलबेस (SWB) और लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) में उपलब्ध है। दोनों मॉडल 1,505मिमी चौड़े और 1,631मिमी उंचे हैं। हालांकि, इनकी लंबाई क्रमश: 2,599 मिमी और 2,974 मिमी है। पहला 2-सीट लेआउट के साथ आता है और दूसरा 4-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध है। यहां, कंपनी टू-डोर बॉडी स्टाइल भी वर्जन ला सकती है।

अगर रिपोर्टों पर विश्वास करे तो, तो MG की इंजीनियरिंग टीम भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों को अपनाने के लिए अपनी बैटरी थर्मल प्रबंधन प्रणाली और एयर कॉन को अपडेट करेगी। आने वाली MG इलेक्ट्रिक कार को अलग नेमप्लेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें बॉक्सी स्टांस है और यह एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक जैसे बहुत सारे फीचर्स से भी लैस है।

Leave a Comment