आ रहा निसान मैग्नाइट का नया वेरियंट, कई एडवांस फीचर्स से होगा लैस, जानें लॉन्च डेट
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। निसान इसी मौके का फायदा उठाते हुए अपनी मैग्नाइट एसयूवी को अपडेट करने जा रही है। निसान इंडिया ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 26 मई को देश में मैग्नाइट एसयूवी के नए गीजा संस्करण को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर मैग्नाइट गीज़ा की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।
कंपनी मैग्नाइट के नए वेरिएंट को कई नए फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ अपडेट कर रही है। मैग्नाइट गेजा को पांच मोनो-टोन रंगों में पेश किया जाएगा, जिसमें ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, स्टॉर्म व्हाइट, सैंडस्टोन ब्राउन और ओनिक्स ब्लैक शामिल हैं। यह एसयूवी डुअल टोन कलर में उपलब्ध नहीं होगी।
फीचर्स की बात करें तो इस वेरिएंट में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, जेबीएल स्पीकर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऐप बेस्ड कंट्रोल्स के साथ एंबिएंट लाइटिंग, शार्क फिन एंटीना और बेज सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी मैग्नाइट गीज़ा को 1.0-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी। यह इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा.
Nissan Magnite भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। इसे भारत में रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। 5 लाख, लेकिन अब इसकी कीमत रुपये से शुरू होती है। 6 लाख (एक्स-शोरूम)। इस कीमत पर यह देश में बिकने वाली सबसे किफायती एसयूवी में से एक है।
Nissan Magnite का मुकाबला भारत में Tata Punch, Hyundai Venue, Kia सोनेट और Renault Kiger से है। भारत में जल्द लॉन्च होने वाली Hyundai की कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Xtor से Magnite को भी चुनौती देगी.