Good News! अब देश में जल्द लॉन्च होगी सस्ती Electric Scooter, सिंगल चार्ज में चलेगी 452Km..

डेस्क : दुनियाभर में जितनी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है उतनी ही तेजी से कंपनियां भी आए दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रही है. इसी कड़ी में एमजी मोटर भी शामिल है. हालांकि यह एक ब्रिटिश कार ब्रांड है लेकिन इसने भारत में भी अपना दबदबा कायम कर लिया है. अब ये अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है जिसकी कीमत ₹12-16 लाख के बीच होगी.

जानकारी के लिए बता दें कि मिंट मोबिलिटी कॉन्क्लेव में एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष ने यह संकेत दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह नहीं बताया कि मॉडल क्या होगा और इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे. MG मौजूद समय में भारत में ZS EV बेचती है, जो Tata Nexon EV और Hyundai Kona EV जैसे प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करती है. हालांकि आने वाली कार एमजी मोटर की अन्य कारों की तरह कई एडवांस फीचर्स और लंबी रेंज के साथ आने के उम्मीद है.  

गौरतलब है कि नई इलेक्ट्रिक कार MG4 कई खास फीचर्स के साथ आती है. जिसे 2022 के आखिर में दुनिया भर के कई बाजारों में लॉन्च किया जाएगा. MG4 यूरोपीय बाजार में एक किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में आती है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक हैचबैक का लक्ष्य 2023 में लगभग 150,000 यूनिट बेचना है, क्योंकि ऑटोमेकर ने अपनी योजना का खुलासा किया है. MG4 भारत में ब्रांड की अगली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. हालांकि, कार ब्रांड ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. MG4 एक बार चार्ज करने पर 452 किमी की रेंज देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *