अब देश में 5 लाख से भी कम में मिलेगी Electric Car, ये कंपनी कर रही है तैयारी.. जानें –

डेस्क : देश में सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार बनाने का काम शुरू हो चुका है. अहमदाबाद की एक कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग Gensol Engineering ने दावा किया है कि वह करीब 6 लाख रुपये में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार देने की तैयारी में हैं. कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए अमेरिका के एक स्‍टार्टअप का अधिग्रहण करने जा रही है. यह स्‍टार्टअप जेनसोल को इलेक्ट्रिक कार निर्माण के लिए टेक्निकल एक्‍सपर्टाइज देगा. हालांकि इस बीच भारत में सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor है, जिसकी कीमत 12.4 लाख रुपये है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनसोल सोलर पावर का बिजनेस करती है. कंपनी ने पिछले दिनों निवेशकों को बताया कि इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए वह अमेरिका के एक इलेक्ट्रिक व्‍हीकल बनाने वाले स्‍टार्टअप का अधिग्रहण करेगी. इतना ही नहीं जेनसोल ने न तो इस अमरिकी स्‍टार्टअप का नाम बताया है और न ही इस बात का खुलासा किया है कि इस अधिग्रहण के लिए वह कितना पैसा लगेगा.

गौरतलब है कि जेनसोल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमलो सिंह जग्गी का कहना है कि भारत में सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार की बहुत जरूरत है. यहां ऐसी कार चाहिए जिसकी कीमत 5-6 लाख रुपये हो. जग्‍गी का कहना है कि भारतीय इलेक्ट्रिक व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग इंडस्‍ट्री में बड़े बदलाव की जरूरत है. यह तभी मुमकिन है कि जब देश में इलेक्ट्रिक कार 5 लाख रुपये से कम में बेची जाए.

Leave a Comment