बेहतरीन मौका! महज 14 हजार की कीमत में मिल रही Pulsar NS160, यहां जानें ऑफर की पूरी डिटेल..

डेस्क : देश में आए दिन किसी न किसी कंपनी द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार बाइक मार्केट में पेश होती रहती है। लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा क्रूज स्पोर्ट्स बाइक पर आती है। क्योंकि यह बाइक युवाओं की पहली पसंद होती है। अगर आप भी हाल ही में इन्हीं बाइक की तलाश में तो यह खबर आपको खुश कर देगी। खुश इसलिए क्योंकि आप बेहद कम बजट में इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं। तो चलिए डिटेल में जानते हैं।

pulsar ns 160 bike

आपको मालूम होना चाहिए कि बाइक सेगमेंट में उपलब्ध बजाज पल्सर एनएस 160 ट्विन डिस्क (Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc) बहुत ही पॉपुलर बाइक है। इस बाइक को कंपनी ने बेहद शानदार लुक दिया हैं। इसमे दमदार इंजन के साथ ही आधुनिक फीचर्स आपको मिल जाते हैं। इस बाइक को इसके स्टाइलिश डिजाइन और ज्यादा स्पीड के लिए खूब पसंद किया जाता है। वैसे, Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc को कंपनी ने ₹1,21,754 की शुरुआती एक्सशोरूम किमत पर पेश किया है।

pulsar ns 160

जो ऑन रोड यह किमत बढ़कर ₹1,44,476 हो जाती है। इस बाइक पर कंपनी के द्वारा फाइनेंस सुविधा भी ऑफर किया जा रहा है। आप ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से Bajaj Pulsar NS160 Twin डिस्कको खरीदने के लिए बैंक ₹1,30,476 का लोन देती है। इस लोन के बाद आपको ₹14 हजार बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी को करना होगा। इसके बाद आपको हर महीने ₹4,192 की मंथली ईएमआई बैंक को देनी होगी। Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक के द्वारा 3 वर्ष यानी कि 36 महीने का समय निर्धारित किया गया है। साथ ही इस दौरान बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए लोन पर 9.7% वार्षिक दर से ब्याज लगता है।

pulsar ns 160 one

अगर इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो कंपनी ने लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 160.3 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 17.2 पीएस की अधिकतम पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इस बाइक में ARAI से प्रमाणित किया हुआ 40.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

bajaj pulsar 160 ns

Leave a Comment