Royal Enfield ने शुरू की Electric Bike की टेस्टिंग, जानें – कब होगी लॉन्च

Royal Enfield की बाइक की मार्केट में काफी डिमांड है। आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड Electric Bikes भी लॉन्च की जाएंगी। दरअसल ने Royal Enfield भारत समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में EV प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी किबप्लानिंग है कि वो साल 2025 तक में अपनी पहले इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर देगी।

दुनियाभर में ऑटोमोबाइल कंपनियां Electric Vehicle EV लॉन्च करने की होड़ में लगी हुई हैं। जाहिर है कि पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है। इसके मुकाबले इलेक्ट्रिक वीइकल EV को चलाने में काफी कम खर्चा आता है। ऐसे में Royal Enfield भी इसी रेस में शामिल होने जा रही है। कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल आने के बाद यह Hero Motocorp और Ola Electric जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगी।

Royal Enfield ने दी EV लाने की official कन्फर्मेशन
Royal Enfield ने यह दावा किया है कि पिछले 6 से 8 महीनों में EV कारोबार में इंवेस्ट करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के CEO बी गोविंदराजन ने कहा, “Royal Enfield सिर्फ प्रोडक्ट ही नहीं, बल्कि मोटरसाइकिलिंग एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। हमारा इरादा EV सेगमेंट में अलग-अलग व्हिएकल पेश करना है।”

Leave a Comment