लीजिए, फिर से बवाल मचाने आ रही Tata की Electric Car, धांसू रेंज और फीचर्स पर रहेगा जोर..

डेस्क : भारत में कार कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की होड़ तेज होने वाली है। फिलहाल इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा कायम है और महिंद्रा ने टाटा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी भी कर ली है। इस बीच टाटा भी अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है और साल 2027 तक कम से कम दस इलेक्ट्रिक कारों पर दांव भी खेलने वाली है। इस साल टाटा मोटर्स ने कर्व (Curvv) और अविन्या (Avinya) जैसी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल को भी अनवील किया और अब खबर ये आ रही है कि अगले साल पावरफुल SUV हैरियर का इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च हो सकता है। TATA हैरियर इलेक्ट्रिक को लेकर कुछ जानकारी सामने आयी है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने ही जा रहे हैं।

हालिया मीडिया रिपोर्ट में एक बात सामने आई है कि टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक की अल्फा टेस्टिंग फेज में एंट्री हो गयी है, जिसका मतलब है कि जल्द ही हैरियर SUV के इलेक्ट्रिक मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू होगी और सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में हैरियर EV को लॉन्च भी किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने किसी तरह की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन कहा यह जा रहा है कि अगले साल टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक की भारतीय बाजारों में एंट्री हो सकती है। इसके साथ ही आने वाले समय में टाटा पंच इलेक्ट्रिक, टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक और टिएगो इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च हो सकती है। टाटा पंच EV की बीटा टेस्टिंग जारी है और इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment