Creta को टक्कर देने आ रही है Tata की दमदार SUV, यहां देखें – क्लासी लुक और कीमत..

डेस्क : Tata Motors जिनका नाम मार्किट में सबसे ऊपर है इसवक्त काफी चर्चायों में अपनी नई मिडसाइज़ सेगमेंट की क्लासी SUV जिसका लुक नेक्सॉन बेस्ड होगा और स्टाइल बिल्कुल कूपे जैसा। इस नई नेक्सॉन पर बेस्ड इस मिड साइज एसयूवी होगी। टाटा की सबसे पहली SUV टाटा हैरियर थी जिसने मार्किट में खूब कमाई अब इसकी नई मॉडल की नेक्सॉन पर बेस्ड इस मिडसाइज एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी भी लॉन्च करेगी।

creta model one

ऑटो एक्सपो 2023 में इसका प्रीव्यू शो रखा जायेगा और ऐसा बताया जा रहा है कि 2023 के जनवरी व फरवरी तक लांच. जल्दी ही आधिकारिक तौर पे इसकी लॉन्चिंग डेट और प्राइस बताया जाएगा. टाटा ब्लैकबर्ड इसवक्त एक ऐसी गाड़ी बन रही है जिसका लोग लॉन्च से पहले ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इसके बेस्ट फ़ीचर्स बिल्कुल टाटा नेक्सॉन एसयूवी जैसे ही है क्योंकि इसका लुक भी वैसा ही डिज़ाइन किया गया है. इस नई एसयूवी में ए-पिलर, विंडस्क्रीन और फ्रंट जैसे स्टाइलिश फ़ीचर्स है.

kia seltos two

इसके इलावा बड़ी व्हील, लंबे और स्टाइलिश दरवाजे और ज्यादा बड़े ओवरहैंग जिसकक वजह से आपको काफी रिफ्रेशिंग रियर लुक दिखेगा। टाटा की नई एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनो पे है ऐसे मे इसका इंजन भी काफी पॉवरफुल है. बैठने के लिए बड़ी सीट और बूट स्पेस दिया गया है. टाटा की एसयूवी में इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 40kWh का बैटरी पैक होगा जिसकी बैटरी रेंज 400 Km तक होगी.

Leave a Comment