लॉन्च होने जा रहा है Bajaj Pulsar का नया माडल- जानें कब आएगी बाजार में

देश में युवाओं के बीच लोकप्रिय मोटरसाइकिल बजाज पल्सर के नए मॉडल को कंपनी एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में 250 Twin पर आधारित एक बिल्कुल नई पल्सर 150 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें पिछले महीने की शुरुआत में नेक्स्ट जनरेशन Bajaj Pulsar 125 के टेस्ट म्यूल की स्पाई तस्वीरें सामने आई थी। जिसके बाद अब Pulsar 150 भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

इसके खास फीचर्स की बात करें तो इस मॉडल की स्प्लिट सीट्स 250 ट्विन्स की ही तरह है और स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल का लुक पहले के मुकाबले अब और शानदार लगता है। बजाज पल्सर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी F250 और N250 के समान हो सकता है। फ्रंट Disc Brake भी ट्विन्स में पाई जाने वाली इकाई की ही तरह है, लेकिन इसका साइज पहले के मुकाबले कम है। गौरतलब है कि परफॉर्मेंस की बात करें तो इस बाइक में नया 150cc सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन भी उपलब्ध है और यह लगभग 14 पीएस की पावर और 13.25 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा।

Leave a Comment