Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

ऑल्टो की कीमत में एसयूवी का सुख देने का था वादा, सड़क पर उतरी तो कबाड़ निकली गाड़ी!

देश का कार बाजार दिन-ब-दिन प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है। ऐसे में किसी भी कंपनी के लिए नया और सफल प्रोडक्ट लॉन्च करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम होता है। आज देश में दर्जनों कार कंपनियां हैं और वे हर महीने कोई न कोई खास मॉडल लॉन्च कर रही हैं। यह स्थिति भारतीय कार ग्राहकों के लिए अच्छी है। उन्हें हर सेगमेंट में ढेर सारे विकल्प मिल रहे हैं, लेकिन ऐसे में कोई गाड़ी कब फ्लॉप हो जाए, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता। आज हम आपको ऐसी ही एक कार के बारे में बता रहे हैं। इसे देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया है। लॉन्च से पहले इसे मारुति की सबसे सफल एसयूवी के बेबी वर्जन के तौर पर प्रमोट किया गया था। लेकिन, धीरे-धीरे इसकी हकीकत सामने आने लगी और यह सड़क पर दौड़ते ही फ्लॉप हो गया। आज की तारीख में इसे एक फ्लॉप कार के रूप में गिना जाता है।

दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह वाकई लुक के मामले में मारुति की सबसे सफल एसयूवी का बेबी वर्जन है। मारुति की सबसे सफल एसयूवी विटारा ब्रेजा जा रही है। जनवरी 2016 में लॉन्च होने के बाद से इस एसयूवी की साढ़े आठ लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री हो चुकी है। भारतीय सड़कों पर अपने सेगमेंट में बेस्ट एसयूवी का राज है। इस एसयूवी की वजह से मारुति ने प्रतिद्वंदी हुंडई की सनक को मात दे दी है। Brezza की सफलता से उत्साहित होकर Maruti ने निम्न मध्यम वर्ग के लिए इसका बेबी संस्करण लॉन्च किया. इसकी कार का नाम एस-प्रेसो है। इसे सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। आइडिया शानदार था, लेकिन कार ने ब्रेजा जैसा प्रभाव नहीं छोड़ा। लॉन्च के करीब चार साल में इस कार की केवल 2.25 यूनिट ही बिक सकीं। इसकी बिक्री लगातार घट रही है।

ये भी पढ़ें   हीरो ने पेश की नई हार्ले-डेविडसन, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी कड़ी टक्कर

करीब 2500 यूनिट्स की मासिक बिक्री

पिछले छह महीनों के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि बाजार में इस बेबी एसयूवी की मांग करने वाले बहुत कम हैं। पिछले छह महीने के आंकड़े बताते हैं कि अब इसकी बिक्री घटकर करीब 2500 यूनिट हर महीने रह गई है। यह स्थिति तब है जब कंपनी ने हाल ही में इस कार की बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी सबसे लोकप्रिय और सफल एंट्री लेवल कार ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि ऑल्टो का प्रोडक्शन केवल एस-प्रेसो की बिक्री बढ़ाने के लिए रोका गया है। जून 2022 में एस-प्रेसो की बिक्री घटकर 652 यूनिट रह गई।

वहीं, ब्रेजा की बात करें तो यह कार बाजार में धूल फांकने वाली है। SUV बन गई है पिछले छह महीने में इसकी करीब 80 हजार यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं। हर महीने इस कार की करीब 13000 यूनिट बिकती हैं।

जहां तक ​​एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात है, तो यह सभ्य है। इसमें 998 सीसी का इंजन है। लेकिन, लुक्स के मामले में यह ग्राहकों को प्रभावित नहीं कर पाई। वहीं दूसरी तरफ इस बजट में दूसरी कंपनियों ने बाजार में शानदार काम किया और एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च कीं. इसकी तुलना में यह कार अपनी प्रतिद्वंदी कारों को टक्कर नहीं दे पाई। इस तरह लंबे समय के बाद एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति कमजोर पड़ने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *