इस कार कंपनी ने मारा पैर, कभी बिकती थी 1 लाख कारें, आज 4000 पर आ गई
कार कंपनियों का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कार मॉडल के लॉन्च के साथ, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उसे सफलता मिलेगी। कई कार मॉडल्स को बाजार में अपनी पहचान बनाने में सालों लग जाते हैं तो कई मॉडल्स की बिक्री कम होने के कारण बंद करनी पड़ती है। इसलिए कार कंपनियां सालों तक मार्केट रिसर्च करने के बाद गाड़ियां लॉन्च करती हैं। लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी गलतियां कर देती हैं जिसका खामियाजा उन्हें सालों तक भुगतना पड़ता है।
हम बात कर रहे हैं फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault India की, जिसकी Duster SUV भारत में काफी लोकप्रिय थी, लेकिन आज कंपनी के एक फैसले ने उसे फर्श पर ला खड़ा कर दिया है. Renault India आज बाजार में तीन कारों Kwid, Triber और Kiger की बिक्री कर रही है और कंपनी की औसत बिक्री 4,000 यूनिट प्रति माह है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब कंपनी की एक ही कार की एक साल में 1 लाख यूनिट बिकती थी।
Renault Duster की बंपर डिमांड थी
Renault B भारतीय बाजार में साल 2007 से मौजूद है। शुरुआत में कंपनी ने भारत में अपने कई अंतरराष्ट्रीय मॉडल लॉन्च किए, लेकिन ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई। हालांकि, कंपनी की किस्मत तब पलटी जब उसने भारतीय ग्राहकों के लिए जुलाई 2012 में Renault Duster को लॉन्च किया। SUV इतनी लोकप्रिय हुई कि लॉन्च के पहले ही साल में इसकी 40,000 यूनिट्स बिक गईं। दरअसल, भारत में मिडसाइज एसयूवी का चलन डस्टर के लॉन्च के साथ शुरू हुआ, उसके बाद ही हुंडई ने क्रेटा को लॉन्च किया।
कंपनी डस्टर को 1.6 पेट्रोल और 1.5 लीटर K9K डीजल इंजन में उपलब्ध करा रही थी। डीजल मॉडल में भी यह एसयूवी 4X4 सिस्टम से लैस थी। 2014 तक कंपनी ने Duster की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी। Renault Duster को 2016 में एक नए अवतार में लॉन्च किया गया था, जिसके साथ कंपनी ATM और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दे रही थी।
Renault Duster की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Duster की हिस्सेदारी 20% तक पहुंच गई। यानी भारत में बिकने वाली 100 कॉम्पैक्ट एसयूवी में से 20 एसयूवी डस्टर थीं। कंपनी अपने प्लांट में हर घंटे इस कार की 20 यूनिट बना रही थी, जो पहले सिर्फ 7 यूनिट थी।
इस फैसले ने खेल बदल दिया
कंपनी ने 2020 में BS6 उत्सर्जन मानदंड लागू होने के बाद Duster के 1.5L K9K डीजल इंजन को बंद कर दिया। इस इंजन के बंद होने के साथ ही Duster की लोकप्रियता कम होने लगी। कंपनी ने तब एक मामूली फेसलिफ्ट और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन पेश किया था जो 156 बीएचपी पावर उत्पन्न करता था। हालांकि, कंपनी ने इस मॉडल को 2022 में बंद करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि बंद होने से पहले हर महीने 6000 से 7000 यूनिट तक Duster की बिक्री हो रही थी।