ये है 3.5 लाख वाली Maruti Alto K10, मिलेंगे लग्जरी फीचर्स, जानें – कितनी मिलेगी माइलेज..

डेस्क : ऑल न्यू 2022 Maruti Auto की लॉन्चिंग का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है। ये हैचबैक 2 दिन बाद यानी 18 अगस्त को लॉन्च हो रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। न्यू aulto को suzuki हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी दूसरी हैचबैक जैसे सेलेरियो, बलेनो, S-प्रेसो और आर्टिगा को भी तैयार किया है। aulto को 11 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 4 वैरिएंट एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) यानी ऑटोमैटिक होंगे। ये वैरिएंट VXI, VXI (O), VXI+ और VXI+ (O) हैं। अब इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट का भी वीडियो अब सामने आया है। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे।

Maruti ने जारी किया 15 सेकेंड का वीडियो : MARUTI Suzuki एरेनो ऑफिशियल ने न्यू ऑल्टो का टीजर भी जारी किया है। इस बजट हैचबैक का टॉप-एंड वैरिएंट कई शानदार फीचर्स से लोडेड होगा। इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर, सात-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करेगा, चारों पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, मैनुअल एयर कंडीशन और रिमोट की (remote key) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें मिलने वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम कंपनी S-प्रेसो, सेलेरियो में भी अब देने लगी है।

Maruti aulto K10 का इंजन और वैरिएंट : MARUTI AULTO K10 का जो डॉक्युमेंट लीक हुआ है उसके मुताबिक इस हैचबैक को STD, LXi, VXi और VXi+ वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन सभी में (O) वैरिएंट भी मिलेगा। ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) वाले तीन वैरिएंट में भी शामिल हैं। ये सभी वैरिएंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाले हैं। चलिए आपको एक बार Auto K10 के सभी वैरिएंट के बारे में भी बताते हैं।

Leave a Comment