ये है 5-Door वाली Force Gurkha – Mahindra Thar को देगी कड़ी चुनौती! जानें – कीमत
Force गुरखा का नया वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। इसे 5-Door और सेवन-सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसे हाल में डीलर शोरूम में देखा गया है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले 5-Door Force Gurkha स्टाफ ट्रेनिंग के लिए डीलर शोरूम में आ गयी है।
आपको बता दें कि नई जनरेशन की Mahindra Thar भारत में लॉन्च होने के बाद से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट पर भी हावी रही है। अब इसका मुकाबला Force Gurkha से है, हालांकि यह काफी लिमिटेड फीचर्स के साथ उपलब्ध होती है। वहीं नए जनरेशन वर्जन के आने के बावजूद, Gurkha अभी तक Force Motors के शोरूम में ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित नहीं कर पायी है। ऐसे में कंपनी इसे और भी बेहतर करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इसमें सिंगल डीजल इंजन ऑप्शन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलता है।
5-Door Force Gurkha का साइज : स्पाईशॉट्स को देखते हुये माना यह जा सकता है कि 5-डोर वेरिएंट, 3-डोर मॉडल की तुलना में साइज में बड़ा होगा। मौजूदा फोर्स गुरखा की लंबाई 4,116मिमी, चौड़ाई 1,812मिमी और ऊंचाई 2,075मिमी है