ये है देश की सबसे धांसू माइलेज वाली बाइक – कम खर्चे में करें अपनी यात्री पूरी, कीमत ₹60000 से भी कम…

डेस्क : जब हम बाजारों में 70 हजार रु से कम की बाइक की बात करते हैं तो फिर दो बाइक बाजार सबसे अधिक पापुलर है। इसमें पहली बाइक Bajaj Platina 110 हैं और दूसरी बाइक TVS स्पोर्ट्स हैं। लोगों के मन में हमेशा ये दुविधा रहती ही है। कि इन दोनों बाइक में से कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए और इसे क्यों खरीदनी चाहिए। अगर आपके मन में भी ये दुविधा हैं तो फिर चलिए आज दोनों बाइक की आपस मे तुलना करके जानने की कोशिश करते हैं। इनमें से कौन सी बाइक आपके खरीदने के लिए बेहतर हैं।

Bajaj Platina 110 का इंजन : Bajaj Platina110 में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम हैं। इसके साथ ही इस बाइक में 115.45 cc के फ़ॉर- स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर सिस्टम का भी उपयोग किया गया हैं। ये इंजन 7 हजार RPM पर 6.33 KW का पावर आउटपुट देता है। 5 हजार RPM पर 9.81 NM का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। यह इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ता हैं। इस बाइक की हाइएस्ट स्पीड की अगर बात करें तो इसकी बाइक की हाइएस्ट स्पीड 90 Kmph हैं। इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल सिस्टम भी मिलता है।

TVS Sports का इंजन इस बाइक के इंजन की बात करें तो TVS Sport बाइक में एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन टेक्नोलॉजी दिया गया हैं। इसके साथ ही इसमें 109.7CC का सिंगल सिलेंडर का उपयोग किया गया हैं। इस बाइक में 4 स्पीड गियर ट्रांसमिशन भी मिलता है। इस बाइक की भी अधिकतम स्पीड की अगर बात करे तो इस बाइक की भी अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर हैं। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता है।

Leave a Comment