ये है देश की सबसे सस्ती Electric Car, महज कुछ पैसे में होगा 1Km का सफर, कीमत आपके बजट में..

डेस्क : टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी का प्राइम मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शोरूम कीमत की बात करें तो 14.99 लाख रुपए है। वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 17.5 लाख रुपए तय की गई है। कई स्मार्ट और एडवांस्ड फीचर्स वाली इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 312 किलोमीटर है। ये ARAI सर्टिफाइड रेंज है। इतना ही नहीं इसमें हाई परफॉर्मेंस वाली 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है।

हालांकि देश में सिंगल चार्ज पर 400Km की रेंज वाले 7 मॉडल मौजूद हैं। इनमें 17.74 लाख से 1.18 करोड़ रुपए तक के मॉडल शामिल हैं। ये कार 6 से 8 घंटे में चार्ज हो जाती हैं। इस दौरान मैक्सिमम 300 से 350 रुपए के आसपास बिजली खर्च होती है। मतलब 400Km की रेंज के हिसाब से प्रति किलोमीटर का खर्च कुछ पैसे आता है। तो चलिए आज कुछ ऐसी ही इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानते हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है किआ EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का जिसे आप दो ट्रिम्स GT लाइन RW और GT लाइन AWD में खरीद सकते हैं। GT लाइन RWD की कीमत 59.95 लाख है, तो वहीं GT लाइन AWD की कीमत 64.95 लाख है। हालांकि भारत में इसकी सिर्फ 100 गाड़ियां ही बेची जाएंगी। किआ को इस गाड़ी के लिए ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

इसी लिस्ट में दूसरे स्थान पर है ऑडी ई-ट्रॉन यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में जुलाई 2021 में लॉन्च हुई थी। इसके तीन मॉडल ई-टॉर्न 50, ई-टॉर्न 55 और ई-टॉर्न स्पोर्टबैक आते हैं। इन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99.99 लाख, 1.16 करोड़ और 1.18 करोड़ रुपए है। इतना ही नहीं ई-टॉर्न 50 में 71kWh बैटरी पैक के साथ 313bhp पावर और 408Nm टॉर्क वाली मोटर दी है। 

इस लिस्ट में जगुआर आई पेस रेंज 470Km का भी नाम शामिल है। जगुआर की ये इलेक्ट्रिक कार 90kWh लिथियम ऑयन बैटरी पैक के साथ आती है। इसकी मोटर 400bhp का पावर और 696Nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 470km है। ये इलेक्ट्रिक कार इतनी पावरफुल है कि 0 से 100kmph की स्पीज महज 4.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 200kmph है।

Leave a Comment