ये है 3 पहिए वाली नई दमदार Electric Car, 4.5 लाख कीमत, 200Km की रेंज..
डेस्क : किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन का नाम आते ही महंगी गाड़ी की बात सामने आती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आप इलेक्ट्रिक कार का मजा Aulto के दाम में ले सकेंगे. भारत की इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Storm Motors जल्दी ही अपनी कार R3 बजार में उतारने जा रही है. इस गाड़ियों की वैसे तो कई खासियत हैं लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज हैं. यह एक फुल चार्ज पर 200 Km का सफर पूरा करेगी. कम कीमत और छोटे साइज होने के बावजूद इस गाड़ी की रेंज काफी अच्छी रखी गई है. आइये जानते हैं इसके बारे में
Strom R3 की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार 4.5 लाख रुपये में लॉन्च की जा सकती है. यदि ऐसा होता है तो ये इलेक्ट्रिक कारों को बड़ी टक्कर भी देगी. अपने छोटे साइज और कीमत के चलते ही लोगों के बीच ये गाड़ी काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है. ये एक नये डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी जो कि काफी हट कर होगा

R3 की बुकिंग काफी लंबे समय से चल भी रही है और इसके लॉन्च होने का लोग लंबे समय से इंतजार भी कर रहे हैं. इस गाड़ी को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 10 हजार रुपये से भी बुक करवा सकते हैं. इस साल की शुरुआत में बुकिंग ओपन होने के बाद Strom Motors ने यह दावा किया था कि केवल 4 दिनों में 750 करोड़ रुपये की गाड़ियां बुक हुई हैं.