ये है Maruti की आने वाली शानदार Car, जानें – कब तक होंगी लॉन्च ?
डेस्क : Maruti Suzuki India Limited (MSIL) अगले साल भारतीय बाजार में अपनी कई नई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है ।अगर आप का भी प्लान अगले साल नयी गाड़ी लेने का है तो आप कुछ समय के लिए रुक जाएं और Maruti की इन गाड़ियों पर एक नजर जरूर डालें।
Maruti Suzuki YTB or Baleno Cross : बलेनो क्रॉस इंटीरियर से YTB, बलेनो प्रीमियम हैचबैक पर ही बेस्ड होगी। कंपनी इसे हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर ही बनाएगी। भारत में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान ही देखा भी जा चुका है। इसके साथ ही इसके टेस्टिंग से यह भी पता चलता है कि हाल के दिनों में लांच की गयी ग्रैंड विटारा मिड साइज SUV के डिजाइन से ही काफी प्रेरणा लेती हुई दिख रही है।
Engine : इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो पहले Baleno RS में थी। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी इसे 1.2-लीटर या 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेच भी सकती है। इसमें एक फ्लोटिंग 9-इंच टचस्क्रीन, एक 360-डिग्री कैमरा, एक HUD, 6 एयरबैग आदि शामिल हो सकते हैं।
5 -Door Maruti Suzuki Jimny : कंपनी इस कार को पहले बिक्री पर जाने से पहले ही जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में 5 डोर वाले Maruti Suzuki जिम्नी का अनावरण कर सकती है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Mahindra Thar और फोर्स गोरखा से होगी। इसमें एक लंबा व्हीलबेस और सिग्नेचर ऑफ-रोडिंग फीचर्स के तौर पर बैंकिंग विश्व स्तर पर ये काफी ज्यादा फेमस होगी।