Baleno को कड़ी चुनौती देने आ रही Toyota Glanza CNG – बेहतर माइलेज के साथ मिलेंगे खास फीचर्स..
डेस्क : भारत में CNG कारों की बंपर डिमांड के बीच टोयोटा किर्लोस्टकर मोटर जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा का CNG मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कि माइलेज के मामले में काफी जबरदस्त होगी। लंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि Toyota ग्लैंजा के साथ ही Maruti Suzuki Baleno CNG लॉन्च होने वाली है, ताकि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में भी लोगों को CNG ऑप्शन मिल जाएंगे। फिलहाल Toyota ग्लैंजा को लेकर नई जानकारी भी सामने आयी है, जिसको जानने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा।
माइलेज में अच्छी होगी ग्लैंजा CNG : अपकमिंग Toyota ग्लैंजा CNG के बारे में लीक रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि इस प्रीमियम हैचबैक को S, G और V जैसे 3 ट्रिम लेवल के साथ भी पेश किया जाएगा, जो कि 1.2 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेज CNG से लैस होंगे। टोयोटा ग्लैंजा CNG 76bhp की पावर और जेनरेट करने में सक्षम भी होगी और इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देखने को मिलेंगे। Toyota ग्लैंजा CNG की माइलेज 25km/kg तक की हो सकती है।