आ रही Tata Tiago की Electric मॉडल, सिंगल चार्ज में मिलेगी 300Km तक की रेंज, कीमत बस इतनी सी..

डेस्क : Tata Motors ने ये खुलासा किया है कि आने वाले सालों में नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाएगी। कंपनी ने ये पुष्टि की है कि वह अलग-अलग सेगमेंट, बॉडी स्टाइल और कीमतों में 10 नए Electric Vehicle (ईवी) भी लॉन्च करेगी। इस लिस्ट में Tata Tiago Electric हैचबैक के नाम भी शामिल है, जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, कार निर्माता ने अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार : माना जा रहा है कि Tiago ईवी देश में Tata Motors की सबसे छोटी और सबसे सस्ती Electric Car होगी। टाटा मोटर्स पैसेंजर वीइकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी 88 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी के साथ EV बाजार में आगे चल रही है। मौजूदा समय में, टाटा के ईवी प्रोडक्ट लाइनअप में दो मॉडल- Tigor ईवी और Nexon ईवी शामिल हैं।

Tata Tiago इलेक्ट्रिक की बैटरी : इस Electric Hatchback में TaTa का एडवांस Ziptron हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर भी होगा, जिसमें लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ मैग्नेटिक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है। लिथियम-आयन सेल आईपी67 वाटर और डस्टप्रूफिंग स्टैंडर्ड को पूरा करेगा। यही तरीका Tata Tigor ईवी और Nexon ईवी में भी इस्तेमाल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *