Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

खिड़की खोलकर चलाते हैं कार, गर्मी झेलने से बढ़ जाएगा माइलेज, जानिए सच, चौंक जाएंगे आप

कार के एसी और माइलेज को लेकर हर किसी के मन में एक बात जरूर होती है। एसी ऑन करने से लोगों को लगता है कि कार का माइलेज काफी कम हो जाएगा। इसी के चलते कई लोग तेज धूप में भी गर्मी की मार खाकर माइलेज बढ़ाने के चक्कर में एसी ऑन नहीं करते और अपनी सेहत खराब कर लेते हैं. लेकिन क्या सच में खुली खिड़कियों के साथ गाड़ी चलाने से माइलेज बढ़ता है या यह सिर्फ एक भ्रम है, यह जानना जरूरी है।

दरअसल, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कार का एसी चलाने से इंजन पर लोड पड़ता है और ईंधन की खपत बढ़ती है। ऐसे में कार का माइलेज जरूर कम हो सकता है। हालांकि खुली खिड़कियों वाली कार चलाने के भी कई नुकसान हैं, आइए हम आपको बताते हैं दोनों स्थितियों का गणित….

क्या खिड़कियां खोलकर गाड़ी चलाना ठीक है

यदि आप खिड़की खोलकर कार चलाते हैं और गति 30 किमी प्रति घंटे से अधिक है (जो शहर में ड्राइव के दौरान भी सामान्य है), तो आप माइलेज बढ़ाने के बजाय कम कर देंगे। साथ ही गर्मी के कारण सेहत को नुकसान पहुंचेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप खिड़कियां खुली रखते हैं तो हवा का दबाव कार को पीछे की ओर धकेलता है और कार को आगे बढ़ाने के लिए इंजन को दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में इंजन की ईंधन खपत काफी बढ़ जाती है। इससे आपकी कार का माइलेज काफी कम हो जाएगा।

एसी चलाने से क्या होगा

अगर आप कार का एसी चलाकर सफर करते हैं तो कार का माइलेज जरूर कम होता है, लेकिन इससे उतना फर्क नहीं पड़ेगा, जितना कार की खिड़की खोलने से आएगा। इसमें 2 से 3 किलोमीटर प्रति लीटर का अंतर होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी कार बिना एसी के 15 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है तो एसी ऑन होने पर यह 12 या 13 किमी प्रति लीटर तक आ जाएगी। वहीं अगर हाईवे पर लगातार स्पीड में एसी चलाया जाए तो यह माइलेज महज 1 या 2 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें   अगर पुरानी कार में E20 पेट्रोल डाल दिया जाए तो क्या होगा? फायदा या नुकसान, भ्रम यहां दूर करें

अगर आप खड़ी कार में एसी चलाते हैं, तो…

हालांकि, अगर आप खड़ी गाड़ी को स्टार्ट कर एसी चलाएंगे तो आपको बड़ा नुकसान होगा। क्योंकि इस दौरान इंजन अपनी पूरी ताकत एयर कंडीशनर और कंप्रेसर पर ही लगाएगा और खुद ही ईंधन की खपत करेगा। ऐसे में आपकी कार काफी फ्यूल की खपत करेगी और आपको गजब के माइलेज में फर्क नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *