काजल राघवानी बनी ‘डायना’, दिखेगा एक्शन, फिल्म ‘नाम बदनाम’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज
भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस काजल राघवानी की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म ‘नाम बदनाम’ का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की इस फिल्म में काजल राघवानी के साथ अभिनेता गौरव झा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के दमदार ट्रेलर में आपको एक्शन और इमोशन का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. लेकिन इस ट्रेलर में काजल राघवानी के किरदार को देखकर आपको पहली नजर में यकीन नहीं होगा कि काजल राघवानी है। फिल्म के ट्रेलर में काजल बिल्कुल अलग दबंग अवतार में नजर आ रही हैं।
काजल राघवानी दबंग गैंगस्टर बन गई हैं
फिल्म ‘नाम बदनाम’ में काजल राघवानी के किरदार का नाम ‘डायना’ है, जो एक दबंग गैंगस्टर है, फिल्म के ट्रेलर में काजल राघवानी का किरदार कई रंगों में नजर आ रहा है. फिल्म ‘नाम बदनाम’ के निर्माता शिवम गोयल और शव्या गोयल हैं। निर्देशक विष्णु शंकर बेलु ने कहा कि ‘नाम बदनाम’ की पटकथा एक्शन और इमोशन से भरपूर है। फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रहा है कि काजल राघवानी एक दबंग गैंगस्टर बन गई हैं, वहीं फिल्म के हीरो गौरव झा एक पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में गौरव झा ने ठान लिया है कि वह डायना को सबक सिखाना जारी रखेंगे।
फिल्म ‘नाम बदनाम’ की कास्ट
यह पहली बार है जब काजल राघवानी इस तरह का अलग किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में काजल राघवानी और गौरव झा के साथ देव सिंह हीरा यादव और खुद विष्णु शंकर बेलू भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.