जेपी गंगापथ का 47.5KM होगा बिस्तार – दीघा से शेरपुर के बीच 12.5KM फोरलेन हाईवे बनेगा

डेस्क : गंगा किनारे बना जयप्रकाश नारायण गंगापुत्र राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था के लिए काफी सहायक साबित हुआ है। लोग बिना जाम का सामना किए आसानी से बीघा से PMCH तक पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को इसके विस्तार की घोषणा की थी। अब इस प्रक्रिया पर कार्य होना शुरू हो चुका है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है।

शेरपुर से बख्तियारपुर तक होगी चौड़ी सड़क : आपको बता दें कि वर्तमान में इसका निर्माण दीघा से लेकर दीदारगंज तक होना था लेकिन अब इसे शेरपुर से बख्तियारपुर तक विस्तार दिया जाएगा। बिहार स्टेट रोड डेवलमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) के अधिकारियों के मुताबिक दीघा से शेरपुर के बीच 12.5 KM और दीदारगंज से बख्तियारपुर के बीच 35 KM फोर लेन हाईवे का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान समय में BSRDC के इंजीनियरों के द्वारा प्री-फिजिविलिटी रिपोर्ट भी बनाया जा रहा है। इंजीनियरों के द्वारा रिपोर्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जाने के बाद टेंडर के माध्यम से चयनित एजेंसी को DPR बनाने का वर्क ऑर्डर सौंपा

गंगा पर 4 पुलों से होगी कनेक्टिविटी : बताया यह जा रहा है कि बख्तियारपुर से शेरपुर के बीच 68 KM की दूरी 1 घंटे से कम समय में लोग तय कर सकेंगे। इस फोर लेन हाईवे से उत्तर बिहार को कनेक्टिविटी प्रदान करने वाले 4 पुल सीधे जुड़ जाएंगे। इसमें जेपी सेतु, शेरपुर-दिघवारा, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, बख्तियारपुर-ताजपुर भी शामिल है। आने वाले दिनों में आरा-छपरा पुल से जेपी गंगा पथ को जोड़ने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। यह कार्य तीसरे चरण होना हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *