ललन सिंह लापता! पोस्टर लगाकर कर रहे हैं तलाश, पता बताने पर मिलेंगे 2 लाख रुपए..

डेस्क : मंगलवार को मुंगेर के सदर अस्पताल में मुंगेर के सांसद ललन सिंह के लापता होने का पोस्टर चिपकाया गया है. जिसमें ये लिखा गया है कि मुंगेर सांसद को ढूंढने वालों को 2 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. ललन सिंह के गायब होने का पोस्टर NCP श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह मुंगेर के पूर्व सांसद प्रत्याशी संजय केशरी ने लगाया है. उन्होंने सदर अस्पताल औरकिला के इर्दगिर्द दर्जनों जगहों पर यह पोस्टर लगाकर उनका विरोध प्रकट किया है.

पोस्टर लगाने वाले संजय केशरी ने यह कहा है कि जो सज्जन आदतन लापता सांसद ललन सिंह को खोजकर डेंगू पीड़ितों के हवाले कर देंगे, उन्हें 2 लाख रुपए इनाम. इसके साथ ही संजय केशरी ने खोजने वाले को आने-जाने का खर्चा देने का भी ऐलान किया है. ललन सिंह आदतन हैं लापता : ललन सिंह के गायब होने वाले पोस्टर पर यह लिखा है- बाढ़ के समय लापता, कोरोना के समय लापता, और अब डेंगू महामारी के समय भी लापता सांसद ललन सिंह लापता.बार-बार लापता-आदतन लापता, जनता के दुखदर्द में लापता, लापता, लापता एकबार फिर लापता,

कोरोना के बाद डेंगू महामारी में भी हैं लापता : ललन सिंह का पोस्टर लगाते हुए संजय केसरी ने कहा कि कोरोना के समय लापता होने पर उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला दिया था. लेकिन डेंगू के इस भयंकर महामारी के दौरान कौन सा प्रोटोकॉल लगा हुआ है जो वो फिर से लापतागंज के बिल में जाकर छिप गये हैं. मुंगेर जिले के लोग डेंगू महामारी का सामना कर रहे हैं. ऐसे समय में उन्हें डेंगू पीड़ितों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन पर उन्हें दबाव बनाना चाहिए था.

Leave a Comment