खुशखबरी! बिहार में खुलेंगे 2 हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र, जानें – कहां-कहां बनेंगे..

डेस्क : आज़ादी के बाद से ही बिहार सर्वाधिक उपेक्षित राज्य रहा हैं इस वर्ष भारतवर्ष आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा हैं लेकिन बिहार राज्य की विशेष राज्य का दर्जा अभी भी अधर में लटका हुआ हैं,जिस राज्य के शासक ने सम्पूर्ण विश्व को नतमस्तक किया हो जिस राज्य ने सम्पूर्ण विश्व को अपनी विश्विद्यालय द्वारा शिक्षित किया हो आज आजादी के इस अमृत महोत्सव में बिहार में बेरोजगारी, अशिक्षा, व कुपोषण विद्यमान हैं जो चिंता का विषय हैं। बिहार में कुपोषण के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए केंद्र सरकार द्वारा दो हजार नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की जाएगी। समाज कल्याण मामलों के मंत्री मदन साहनी ने बताया कि केंद्र सरकार से मंजूरी प्राप्त दो हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। जल्द ही इन्हें ग्रामीण इलाको में खोल दिया जाएगा।

प्रस्ताव 20 हजार का था, अनुमति सिर्फ 2 हज़ार को ही : एक जानकारी के अनुसार बिहार समाज कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार को कुपोषण हेतु लड़ने के किये 20 हज़ार नए आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजा था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी नही दी बल्कि सिर्फ 2 हज़ार नए आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की ही मंजूरी प्रदान करी। वर्तमान में बिहार में 1 लाख 12 हजार 94 आंगनवाड़ी केंद्र हैं जिसमें से सिर्फ 1 लाख10 हज़ार ही क्रियाशील हैं।

Leave a Comment