खुशखबरी! बिहार में लगेंगे 20 हजार नये उद्योग, नीतीश सरकार करेगी मदद..

डेस्क : बिहार में 20 हजार नये उद्योग लगेंगे. नये उद्योगों के लिए 4 हजार एकड़ जमीन खाली है, जो आने वाले दिनों में 10 हजार एकड़ हो जायेगी. जिला स्तरीय उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि उद्योग से रोजगार को रफ्तार मिलेगी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत हर जिले में 400 से 500 नए रोजगार का सृजन हो रहा है. बिहार के बाहर रहने वाले युवा वहां रोजगार छोड़ कर यहां पर अपना उद्योग भी लगा रहे हैं.

मुजफ्फरपुर को मिनी मुंबई कहा जाता है-उद्योग मंत्री : उद्योग मंत्री समीर महासेठ अपने जिले के उत्पाद के उपभोग की सलाह दी. बताया कि बिहार की 8 करोड़ की आबादी आने वाले दिनों में देश के 30 करोड़ लोगों तक अपने उत्पाद पहुंचायेगी. उद्यमियों को यह सलाह दी कि बेहतर प्रोडक्ट बनाएं. बैंक से जुड़ें तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पाद को भी डालें. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उसकी धूम रहेगी. उद्योग मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर व्यापार का हब है. इसे मिनी मुंबई भी कहा जाता है. यहां पर अगर सरकार के सहयोग से उद्योग का नेटवर्क मजबूत होता है, तो इसका असर बगल के जिले में भी देखने को मिलेगा

लोकल फॉर वोकल पर हैं जोर : उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि लोकल से ग्लोबल तक जाना है. इस तरह के मेले से उद्योग को काफी बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर बल दिया. कहा कि लीची, आम, पपीता व अन्य फल पर आधारित उद्योग भी लगाएं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने लोकल फॉर वोकल पर जोर दिया. कहा कि छोटे- छोटे समूह बनाकर या खुद का उद्योग लगा कर अपना रोजगार करें और दूसरों को भी रोजगार का अवसर प्रदान कराए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *