बिहार की बेटी का जलवा बरकरार – अमेरिकी की कंपनी से मिला 28 लाख का पैकेज, परिजनों में जश्न..

बिहार के जमुई क्षेत्र के अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव के बेहद साधारण परिवार में जन्मी एक लड़की अनन्या वर्मा ने कभी सपने में नही सोचा था कि वो बड़ी होकर अमेरिका जाने का कारनामा कर देंगी। लेकिन आज उसने वो कारनामा कर दिखाया हैं जिससे एक अमेरिकन कम्पनी ने उन्हें पूरे 28 लाख का आफर दिया हैं।

वीसा ने दिया 28 लाख का आफर: दरखा गांव के निवासी रामाशीष कुमार की बेटी अनन्या ने डीएवी पब्लिक स्कूल से 12 पास कर इंदिरा गांधी तकनीकी विश्विद्यालय दिल्ली से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं वही इसी बीच नामी अमेरिकन कम्पनी वीसा ने उन्हें 28 लाख का जॉब आफर दिया था।

उनके पिता दिल्ली नगर निगम में स्टेनोग्राफर है : इनका परिवार मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव के निवासी हैं उनकी इस सफलता पर अनन्या वर्मा के पिता रामाशीष वर्मा,माता निवेदिता वर्मा बेहद खुश हैं अनन्या की इस सफलता पर समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र पासवान उर्फ गुरुजी,धर्मेंद्र कुशवाहा,क्रांति कुमारी कुशवाहा,नगीना देवी आदि ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment