Bihar में यहां होगा 300 फैक्ट्रियों का निर्माण – लाखों लोगों की बदल जाएगी जिंदगी..

डेस्क : बिहार के नए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ सोमवार को बियाडा पहुंचे. उन्होंने बियाडा के उद्यमियों की समस्या सुनने के बाद कहा कि नए नियम के बाद जिन भी उद्यमियों की जमीन का आवंटन रद्द किया गया है, उस पर विचार कर उसे रद्द किया जायेगा. उद्यमियों की जमीन का आवंटन रद्द करने पर अब तत्काल रोक लगा दी गयी है. मंत्री महोदय ने एक दिन में 300 फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर कहा कि जिस जमीन का आवंटन रद्द किया गया है, उसकी भी निष्पक्ष समीक्षा होगी. इसमें अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कहीं भी दोषी पाये गये, तो उन पर तुरंत कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा कि बियाडा का इंफ्रास्ट्रक्चर भी अब बदला जायेगा.

केंद्र की नीतियों से उद्यमी परेशान : उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने केंद्र सरकार की नीतियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी इंस्पेक्टर नीति से व्यापारी व उद्यमी परेशान रह रहे हैं. बिहार के ही उद्यमियों के लिए ही कानून बनता है, जबकि बड़े औद्योगिक घरानों के लिए कानून नहीं लागू ही नही होता है. अगर बियाडा में उद्योग चलाने वाले उद्यमी अपने प्रोडक्ट को और भी बेहतर बनाएं, तो उनके प्रोडक्ट की पहले बिहार में ही खरीदारी होगी, ताकि सरकार व उद्यमियों को इससे फायदा मिल पहुँच सके. हम दूसरे देशों के उत्पादों की खरीदारी करते हैं तो पैसा वहां जाता है.

अपना उत्पाद होगा, तो सरकार को तो इससे फायदा होगा ही, उद्यमियों को भी इससे लाभ मिलेगा. उद्योग मंत्री ने समीर कुमार ने कहा कि बियाडा की हर साल की जो नीति बदल दी जा रही है, उसे पर भी अब विचार किया जायेगा. जो नीति लाभदायक होगी, उस को ही बियाडा के उद्यमियों के लिए लागू की जायेगी. इसके पहले उद्यमी संघ के अध्यक्ष नील कमल ने उद्योग मंत्री समीर कुमार का शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया.

उद्योग मंत्री महासेठ के समक्ष इन्होंने रखी बातें : संजीव कुमार ने उद्यमियों के लिए कहा कि एक उद्यमी अपना उद्योग लगाने के लिए हर विभाग से खुद ही काम करवा कर एक उद्योग को खड़ा करता है. लेकिन बियाडा के अधिकारी उसे बढ़ावा देने के बजाय उसे परेशान करने में लगे रहते हैं. बियाडा के अधिकारियों से उद्यमियों को किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिलता है, जबकि उनके द्वारा उद्यमी प्रताड़ित ही किये जाते हैं.

Leave a Comment