बक्सर-मोहनिया NH पर बनेंगे 5 नए शानदार ब्रिज, इन 2 शहरों की होगी सीधी कनेक्टिविटी..जानिए- रूट

डेस्क: बिहार में रोड कंट्रक्शन का काम जोरों शोरों पर जारी है। खासकर, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों को एक साथ कनेक्टिविटी के लिए कही एक्सप्रेस-वे तो कहीं ने नए एनएच का निर्माण करवा रहे हैं, अब वह दिन दूर नहीं जब बिहार भी भारत के नक्शे पर विकसित राज्यों में से एक माना जाएगा, क्योंकि बिहार इन दिनों प्रगति के राह पर अग्रसर है,

मालूम हो कि इस वक्त सूबे में चार एक्सप्रेसवे के साथ 11 एनएच के नए रूट पर काम जारी है, इस परियोजना के पूरा होते ही जहां बिहार के विभिन्न जिलों में विकास के नये रास्ते खुलेंगे इसके साथ ही दो प्रदेशों (बिहार-उत्तर प्रदेश) का भी जुड़ाव संभव हो सकेगा, इसके बन जाने से बक्सर से मोहनिया के रास्ते बनारस की दूरी कम हो जाएगी।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बक्सर-मोहनिया NH के लिए मंजूरी दी है, इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू भी हो गया है, इस एनएच के निर्माण के लिए भू अर्जन विभाग में नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भूमि कि कागजात सत्यापित करके सौंप दिया, केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद विभाग अब टेंडर प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारी में जुट गया है, सबसे खास बात यह है कि सड़क निर्माण का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है।

बताते चलें कि इस नेशनल प्रोजेक्ट में 5 नए पुल का भी निर्माण किया जाना है, सबसे खास बात यह है कि सभी नदियां बड़ी हैं और इसी कारण पांचो नदियों पर बड़े पुलियों का निर्माण किया जाएगा, यह पांचो पुल पंसेरवा-अंकोढ़ी दुर्गावती नदी, नुआंव में स्थित पजरांव-धर्मावती, चौसा में गोरिया-बक्सर में एक नदी पर निर्माण किया जाना है इन नदियों पर 10 मीटर चौड़े पुल बनाए जाने हैं, साथ-साथ जगह-जगह छोटे छोटे पुलियों का भी निर्माण किया जाना है,जानकारी के मुताबिक, इस नेशनल हाईवे पर लगभग 427 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जाएगी,

Leave a Comment