देवघर के बाबा धाम मंदिर पर बिजली विभाग के 50 लाख बकाया, नहीं हो पा रही वसूली..

डेस्क : झारखंड के देवघर (Deoghar) प्रमंडल में बिजली विभाग का 190 करोड़ रुपए बिजली का बिल (Electricity Bill) बकाया है. इसमें से कुल 106 करोड़ रुपए प्राइवेट कंज्यूमर्स को अदा करने हैं. इसके साथ ही 72 करोड़ का बिल सरकारी कार्यालयों पर भी बकाया है. देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Dham Temple) में कुल 6 कनेक्शन हैं और कुल बकाया 50 लाख से अधिक भी बताया जा रहा है.

बिल की वसूली के लिए बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को चिट्ठी भी भेजी जा रही है. इसके अलावा उपभोक्ता के घर-घर जाकर हैंड टू हैंड नोटिस भी दिया जा रहा है. देवघर (Deoghar) में कुल 4 लाख 24 हजार उपभोक्ताओं हैं, जिसमें 90 हजार उपभोक्ताओं ने अब तक एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है. वहीं 75 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिल 5 हजार रुपये से ऊपर है.

विद्युत अधीक्षण अभियंता एके उपाध्याय ने कहा हैं कि विभाग बिल की वसूली के प्रयास कर रहा है, बकाया उपभोक्ताओं को नोटिस भी भेजे जा रहे हैं. देवघर प्रमंडल में देवघर मधुपुर और गोड्डा के कुल 15 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है. बिजली विभाग के कर्मियों ने घर जाकर नोटिस भी चिपकाया है, बिजली उपभोक्ताओं को 15 दिन का समय भी दिया है. नोटिस में यह कहा गया है कि 15 दिन में बिल जमा नहीं करने पर पहले कनेक्शन काटा दिया जाएगा, इसके बाद सर्टिफिकेट केस भी दर्ज किया जाएगा और कोर्ट के माध्यम से वसूली भी की जाएगी.

Leave a Comment