खुशखबरी! Bihar में होगा 5690 नए उप स्वास्थ्य केंद्र व 534 नये PHC का निर्माण, जानें – विस्तार से..

डेस्क : बिहार में आबादी को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराने की पहल शुरू हो गयी है. बता दें कि राज्य की ग्रामीण आबादी के सबसे नजदीक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए सरकार 5690 नये स्वास्थ्य उपकेंद्रों और 534 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की योजना पर काम करने की तैयारी में है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन अस्पतालों के निर्माण का लक्ष्य 2025-26 रखा गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि इन अस्पतालों का निर्माण प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्टर मिशन के तहत और 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा से प्राप्त राशि से किया जा रहा है. इसके साथ ही बड़े 18 जिलों में 100-100 बेडों के क्रिटिकल केयर ब्लॉक और 20 छोटे जिलों में 50-50 बेडों के क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जायेंगे. स्वास्थ्य मानकों को ध्यान में रखते हुए राज्य में प्रति पांच हजार की आबादी पर एक स्वास्थ्य उपकेंद्र की आवश्यकता है, जिसे पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि वित्त आयोग की मदद से 2025-26 तक 3150 और स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही 201 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण होगा. इतना ही नहीं इमरजेंसी कोविड रेसपांस पैकेज -2 के तहत सभी जिला अस्पतालों में 32-42 बेड के पेडियाट्रिक केयर यूनिट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त 20 बेडों की व्यवस्था भी की जायेगी. हालांकि इस राशि से राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 30-30 आइसीयू बेड और जिला अस्पतालों में 10-10 बेडों का आइसीयू का निर्माण भी कराया जाएगा.

Leave a Comment