बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी : श्रावणी मेला के मौके पर चलेगी 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन, जानें – टाइम टेबल

डेस्क : सावन का महीना शुरू होने वाला है। इस बार संभावना जताई जा रही है कि कोरोना काल के बाद देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की संभावना काफी अधिक रहेगी। हालांकि इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अपनी ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू की हैं। बता दें कि पटना जंक्शन से 4 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। तो वहीं दूसरी ओर एक मेला स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन के रास्ते गया से चलेगी, जो जसीडीह होते हुए आसनसोल तक जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ख्याल में रखते हुए सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर भी 4 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। वहीं मेला अवधि के दौरान 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुलतानगंज तक कर दिया गया है। इसके मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी सभी ट्रेन जसीडीह स्टेशन पर 5 मिनट तक रूकेगी।

गौरतलब है कि आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार मतलब 15, 22, 29 जुलाई और 5 एवं 12 अगस्त को आसनसोल से शाम 4.50 बजे खुलकर रात के 11.10 बजे पटना पहुंचेगी। पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल पटना जसीडीह के बीच 14 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। 03252 पटना से दोपहर 1.25 बजे खुले औरगी और रात 7.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस दोपहर 2.34 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी और 2.36 बजे प्रस्थान करेगी।

Leave a Comment