Indian Railways : मुंबई व दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी 6 पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

त्योहार पर परदेश से घर लौटने वालों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. ये ट्रेन मुंबई व दिल्ली से 17 से 29 अक्टूबर तक आयेगी. यह स्थिति दिल्ली व मुंबई से भागलपुर आने वाली ट्रेनों में भी बनी है. गरीब रथ में तो No Room हो गया है. यही हाल दीपावली व छठ पूजा के बाद कार्य स्थल पर लौटने वाले की भी रहेगी.

पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 1 : गाड़ी नंबर 04036/04035 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दोनों ही दिशाओं से एक-एक ट्रिप करेगी. यह ट्रेन 28 अक्तूबर को सुबह 9.00am बजे दिल्ली से खुलेगी. दूसरे दिन सुबह 7.00am बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, 29 अक्तूबर को यह ट्रेन सुबह 9.45am बजे भागलपुर से रवाना होगी.

पूजा स्पेशल ट्रेन-नम्बर 2 : गाड़ी संख्या 04058/04057 ये दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट होगी. यह ट्रेन दिल्ली से 23 और 26 अक्तूबर को रवाना होगी. भागलपुर से दिल्ली के लिए 24 व 27 अक्टूबर को ये गाड़ी चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 9.00 am बजे रवाना होगी. दूसरे दिन भागलपुर सुबह 7.00am बजे पहुंचेगी. भागलपुर से यह ट्रेन सुबह 9.45am बजे रवाना होगी.

पूजा स्पेशल ट्रेन-संख्या 3 : गाड़ी संख्या 04034/04033 ये दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है. यह गाड़ी दिल्ली से 21 व 25 अक्तूबर को चलेगी. भागलपुर से 22 और 26 अक्तूबर को रवाना होगी. यह ट्रेन भी दिल्ली से सुबह 9.00am बजे रवाना होगी. भागलपुर अगले दिन सुबह 7.00am बजे पहुंचेगी. भागलपुर से सुबह 9.45am बजे चलेगी और दिल्ली अगले दिन सुबह 6.45am बजे पहुंचेगी.

Leave a Comment